लखनऊ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव को लेकर 10 मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। सबसे ज्यादा नजर प्रयागराज की सीट पर थी कि वहां से शाइस्ता की जगह पर किसे टिकट दिया जाता है। बसपा ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया है और उसकी जगह पर सईद अहमद को प्रयागराज से मेयर प्रत्याशी बनाया है।
इन लोगों को मिला टिकट
बता दें कि बसपा ने 10 नगर निगम मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वाराणसी से सुभाष चंद्र मांझी, मथुरा नगर निगम से राजा मोहतासिम अहमद , आगरा से लता , गोरखपुर नगर निगम से नवल किशोर नाथनी को उम्मीदवार बनाया है। मालूम हो कि यूपी नगर निकाय चुनाव का मतदान दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में 4 मई को मतदान होना है जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। वहीं मतों की गणना 13 मई को होगी।
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि
यूपी नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। बता दें कि अब तक कुल 13,214 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर लिए हैं। जबकि आज यानी सोमवार को अधिक संख्या में उम्मीदवार पर्चे दाखिल करेंगे। वहीं कई पार्टियां सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।