Sunday, November 24, 2024

पटाखे जलाने पर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में दो लोग घायल

लखनऊ: गाजियाबाद में दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस झड़प में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र की घटना

दरअसल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के पेंगा गांव का है, जहां घायल ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गये. वही घायल युवक ने फायरिंग भी की, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान जारी है।

पुलिस ने घटना को लेकर क्या कहा?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना का निरक्षण किया। दोनों गुटों के 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पूरे मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने घटना को लेकर कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल पूरे इलाके में शांति बनी हुई है।

Latest news
Related news