लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने अयोध्या में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले लोगों में रावण और दुर्योधन का डीएनए है। सीएम योगी के इस भाषण को बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान से जोड़ जा रहा है। वहीं बटेंगे तो कटेंगे के नारे से दूसरे विपक्षी दल नाराज दिखाई दें रहे हैं।
रामनगरी में की तीखी बयानबाजी
इसको लेकर लखनऊ में पोस्ट वॉर भी देखने को मिल रहा है। इस पोस्टरबाजी के बीच सीएम योगी ने रामनगरी में भी तीखी बयानबाजी की है। सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कुछ लोग जाति के नाम पर लोगों को बांटते हैं। तो कुछ क्षेत्र और भाषा के आधार पर अराजकता फैलाते हैं। याद रखिए जो लोग बांट रहे हैं, उनमें रावण और दुर्योधन का डीएनए है। उनमें रावण व दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर हम ऐसी ताकतों के बहकावे में आते है और उन्हें मौका देते है तो वहीं दोबार वहीं करेंगे। गुंडागर्दी, दंगे और अराजकता और बेटियों व बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं।
जमीनों को हड़प लेंगे
कहीं वे गरीबों की जमीन को हड़प लेंगे। किसी व्यापारी का किडनैप कर लेंगे। किसी राह चलते को सड़क पर गोली मार देंगे। त्योहारों से पहले दंगे भड़का देंगे। साल 2017 से भी ये लोग यहीं करते थे। बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के बाद सीएम ने वनटांगिया गांव का दौरा किया और वनवासियों के साथ दीपावली मनाई।