Thursday, October 31, 2024

बदायूं में दिवाली पर भीषण सड़क हादसा, छह की गई जान कई घायल

लखनऊ: दिवाली पर यूपी के बदायूं से बड़ी दुखद खबर सामने आई है। बदायूं के मुजरिया क्षेत्र में बदायूं -दिल्ली मार्ग पर आज गुरुवार सुबह हुए भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सभी लोग एक लोडर में सवार होकर नोएडा से उझानी क्षेत्र स्थित अपने गांव दिवाली मना जा रहे थे.

पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर दिया बयान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग दिवाली मनाने के लिए नोएडा से अपने घर आ रहे थे, सुबह करीब सात बजे जब उनका लोडर मुजरिया कस्बे के पास पहुंचा तो गांव के बाहर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने भी लोडर में पीछे से टक्कर मार दी.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मिर्ज़ापुर निवासी अतुल, बरेली निवासी कन्हाई, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा कार्तिक और बेटी शीनू के रूप में हुई है। एक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हो गये और उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest news
Related news