लखनऊ। छोटी दीपावली के मौके पर अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव समारोह का कार्यकर्म जारी है। अयोध्या नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण करने वाले कलाकारों का स्वागत किया। साथ ही माता सीता और राम की आरती उतारी और फूल माला पहनाई।
कई दिग्गज नेता हुए शामिल
साथ ही लक्ष्मण और भगवान हनुमान को भी माला पहनाई गई है। सीएम योगी ने रथ का स्वागत भी किया। इतनी ही नहीं अयोध्या नगरी के समारोह में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में दिवाली समारोह के हिस्सा लिया।
25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य
सभी ने हिस्सा लेकर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण करने वाले कलाकारों के रथ को खींचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपोत्सव समारोह के तहत झांकियों की एक शोभायात्रा निकाली गई। अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय कारीगरों से दीपोत्सव के लिए 28 लाख दीये मंगवाए हैं, ताकि अगर किसी वजह से 10 फीसदी दीये खराब भी हो जाते है, तो भी 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।