लखनऊ। माफिया ब्रदर्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले लवलेश तिवारी के बारे में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का परिवार गायब हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि लवलेश का परिवार […]
लखनऊ। माफिया ब्रदर्स हत्याकांड को अंजाम देने वाले लवलेश तिवारी के बारे में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल लवलेश तिवारी का परिवार गायब हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि लवलेश का परिवार किराए के मकान में रहता था लेकिन अब सब लोग गायब हैं। वहीं पूरे मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले हमलावरों की जान को खतरा बताया गया है। ये सभी उसी नैनी जेल में शिफ्ट थे, जहां अली बंद है। हालांकि उनके ऊपर खतरें को भांप कर पुलिस ने उन्हें नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया है।