Sunday, November 24, 2024

यूपी के नौ होटलों को उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

लखनऊ: फ्लाइट और स्कूलों के बाद अब राजधानी लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. शहर के राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्च्यून, कानपुर रोड स्थित लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी भरा मेल मिला है। जानकारी मिलते ही बम स्क्वायड दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम होटलों पर पहुंच चुके हैं।

45.6 लाख रुपये की मांग

मेल भेजने वाले ने लिखा है, ‘आपके होटल परिसर में काले बैग में बम छुपाए गए हैं. मुझे 55 हजार डॉलर (करीब 45.6 लाख रुपये) चाहिए, नहीं तो बम से उड़ा दूंगा और हर तरफ खून होगा। साथ ही अगर किसी ने बम को डिफ्यूज करने की कोशिश की तो मैं उसे उड़ा दूंगा.

बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट को मिली धमकी

बेंगलुरु से आ रही फ्लाइट में बम की सूचना, एयरपोर्ट पर हड़कंप. उधर, बेंगलुरु से अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट आ रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 1821 में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

एयरपोर्ट पर आपात बैठक शुरू

इसकी जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर आपात बैठक शुरू की गई और फ्लाइट में सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Latest news
Related news