Thursday, January 2, 2025

Supported: RSS के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने किया सीएम योगी का समर्थन, बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान को बताया सही

लखनऊ। यूपी के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक बैठक के दौरान RSS के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हमें इसे आचरण में लाना चाहिए। यह हिंदू एकता और लोक कल्याणा के लिए अहम है।

एकता बनाए रखनी चाहिए

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि पिछले साल से इस बार आरएसएस की शाखाएं ज्यादा बढ़ी है। पूरे देश में संघ की 72354 शाखाएं चल रही है। वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है। कई जगह धर्मातरण हो रहे हैं। गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए थे। फिलहाल हालात में एकता बनाए रखनी है। कई जगह धर्मातरण के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में अपनी रक्षा भी करनी चाहिए। साथ ही एकता भी बनाए रखनी चाहिए। जिससे शांति बनी रहें। उन्होंने आगे कहा कि ओटीटी को लेकर कानून और नियम होने चाहिए।

हिंदू मदद के लिए भारत की ओर देखता है

दत्तात्रेय होसबाले के मुताबिक बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के लिए भारत सरकार ने कदम उठाए हैं। दुनिया में कही भी किसी भी हिंदू को परेशानी होती है तो वह मदद के लिए भारत की ओर देखता है। सीएम योगी के कटेंगे और बटेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एकता की जरुरत है और हमे इसे आचरण में लाना होगा। लोग इसे समझ रहे और इसे आचरण में लागू कर रहे हैं। यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए अहम है। लोग हिंदुओं को तोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।

Latest news
Related news