Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • अतीक अहमद का बेटा अली गैंग लीडर, उमेश पाल हत्याकांड के कई आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR

अतीक अहमद का बेटा अली गैंग लीडर, उमेश पाल हत्याकांड के कई आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत FIR

लखनऊ: यूपी के सबसे चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के परिवार और करीबियों पर एक बार फिर कानूनी शिकंजा कस गया है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दो बेटों और साले के साथ ही उसके एक दर्जन करीबियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. अतीक का […]

Advertisement
  • October 25, 2024 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: यूपी के सबसे चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के परिवार और करीबियों पर एक बार फिर कानूनी शिकंजा कस गया है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दो बेटों और साले के साथ ही उसके एक दर्जन करीबियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

अतीक का बेटा अली है गैंग का लीडर

गैंग चार्ट में माफिया अतीक के दूसरे बेटे अली अहमद को गैंग लीडर बताया गया है, जबकि बड़े बेटे और साले समेत बाकी 14 लोगों को गैंग के सक्रिय सदस्य के तौर पर दर्ज किया गया है. जिन 15 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया है, उनमें माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार और गिरोह के मुकदमों की पैरवी करने वाले दो वकील भी शामिल हैं.

गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज

इन सभी के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिन 15 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वे सभी प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट मामले में शामिल थे.

गुड्डु मुस्लिम समेत दो और आरोपी चल रहे फरार

इनमें से 12 आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे हैं, जबकि तीन शूटर गुड्डु मुस्लिम, अरमान बिहारी और मोहम्मद मुस्लिम फरार हैं. यूपी पुलिस ने इन तीनों फरार शूटरों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के परिवार की 3 महिलाओं का नाम आया है. तीनों महिलाएं फरार हैं और तीनों पर इनाम भी घोषित किया गया है, लेकिन फिलहाल उन्हें गैंगस्टर केस से बाहर रखा गया है.

इनाम के तौर पर 5-5 लाख रुपये

बता दें कि जिन अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर मामले में FIR दर्ज हुआ है उनमें मोहम्मद अरशद, नियाज अहमद, अरशद कटरा, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, शाहरुख और सदाकत खान शामिल हैं. इसके साथ-साथ सभी आरोपी पर 5-5 लाख रुपये के इनामी रखा गया है।

मामले पर डीसीपी सिटी ने क्या कहा?

प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मामले को लेकर कहा, केस दर्ज होने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. FIR के मुताबिक इस गिरोह के लोग रंगदारी, जमीन पर कब्जा, हत्या, फिरौती के लिए अपहरण जैसे सनसनीखेज अपराध कर कानून व्यवस्था के लिए खतरा बना रहे हैं।


Advertisement