Friday, January 3, 2025

Poster: अखिलेश के पोस्टर ने बटोरी सुर्खियां, जयराम पांडे ने बताया सत्ताईस में सत्ताधीश

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। कभी अखिलेश को देश का भावी पीएम तो कभी उनकी पत्नी को यूपी का भावी सीएम बताया जाता है और पोस्टर लगाए जाते है। वहीं इसी क्रम में एक और पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे ने लगवाया है।

अखिलेश को बताया सत्ताधीश

उन्होंने इस पोस्टर में अखिलेश यादव को सत्ताईस में सत्ताधीश बताया है। जयराम पांडे ने अखिलेश यादव की फोटों के साथ पोस्टर में लिखवाया है- सत्ताईस में सत्ताधीश। अखिलेश यादव का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। संत कबीर नगर की मेहंदावल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की टिकट के दावेदार जयराम पांडे ने सपा दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगवाया है। उसमें लिखा है- 24 में बरसा जा आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।

जन्मदिन के मौके पर लगाया पोस्टर

जयराम पांडे द्वारा लगवाया गया यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में अखिलेश यादव को संस्कृत में शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने पोस्टर में आगे लिखा है कि त्वं जीव शतं वर्धमान: जीवनं तव भवतु सार्थकम इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि। इसका मतलब है कि तुम आगे बढ़ते हुए 100 साल जिओं, तुम्हारा जीवन उद्देश्यपूर्ण और खुशियों से भरा रहे। हम सभी तुम्हारे लिए ऐसी प्रार्थना करते हैं, जन्म दिवस की बधाईयां। बता दें कि यह पोस्टर अखिलेश यादव के वास्तविक जन्मदिवस पर लगवाया गया है।

Latest news
Related news