Wednesday, October 23, 2024

Breaking: सुप्रीम कोर्ट में आजम खान की ट्रांसफर याचिका पर टली सुनवाई, भैंस-बकरी समेत अन्य आरोपों में दर्ज FIR

लखनऊ: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को सुनवाई टल गई है. आजम खान ने अपनी याचिका में उत्तर प्रदेश में लंबित सभी मामलों की सुनवाई राज्य के बाहर करने की मांग की है. उनका मानना ​​है कि यूपी में उनके खिलाफ इतने मामले दर्ज हैं कि उन्हें यहां निष्पक्ष न्याय मिलने की संभावना नहीं है.

इन मामलों में दर्ज हैं केस

गौरतलब है कि आजम खान के खिलाफ 2019 और 2020 में 90 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. (Azam Khan) इनमें से कम से कम 35 मामले अभी भी लंबित हैं. आजम खान के वकील के मुताबिक, इन मुकदमों में भैंस चोरी, बकरी चोरी, 5 हजार रुपये की लूट, बर्तन चोरी, पायल चोरी जैसे आरोप हैं.

सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

आजम पर आरोप है कि अनाथालय में रहने वाले लोगों के घर तोड़ दिए गए और उनके घरों से भैंस, बकरियां और कई अन्य चीजें लूट ली गईं. सपा नेता को पिछले साल फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराया गया था और जेल भेज दिया गया था। (Azam Khan) वह फिलहाल सीतापुर जेल में हैं।

Latest news
Related news