Thursday, November 14, 2024

Bulldozer: योगी की बुलडोजर कार्रवाई शुरु, बहराइच हिंसा में ध्वस्त होगा मुख्य आरोपी का घर

लखनऊ। बहराइच स्थित महाराजगंज कस्बे में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तहत योगी सरकार का बुलडोजर चलाया जाएगा।  शुक्रवार की शाम लोक निर्माण विभाग ने आरोपियों के घर पर अतिक्रमण के खिलाफ नोटिस जारी किया था।

एएसपी को पद से हटाने की तैयारी

इसके बाद शनिवार की सुबह लोगों ने स्वयं ही अपना घर खाली कर दिया था। नोटिस में लिखा था कि नोटिस का जवाब न देने पर घर को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां के लगभग 30 घरों के लिए यह नोटिस जारी किया था। ऐसे में इन सभी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होना तय है। जिन घरों के लिए नोटिस जारी किया गया है, वह घर हिंसा में शामिल आरोपियों के बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में लापरवाही मिलने पर एएसपी को भी उनके पद से निलंबित किया जा सकता है। तहसीलदार को डीएम कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी

शुक्रवार की शाम पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड की टीम ने महाराजगंज गांव में हिंसा के नामजद आरोपी अब्दुल हमीद समेत लगभग 30 घरों के लिए नोटिस जारी किया। उनके अवैध होने और अतिक्रमण हटाने का नोटिस चिपकाया गया। सूत्रों के मुताबिक औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही इन पर बुलडोजर कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सबसे पहली कार्रवाई अब्दुल हमीद के घर पर हो सकती है।

नापजोख का काम पूरा

 ग्रामीणों ने यह भी बताया कि नापजोख का काम पूरा हो चुका है, जो अधिकारी नाप जोख करने आए थे,  उनका कहना था कि सड़क किनारे बने अब्दुल हमीद समेत काफी सारे मकान इस तरह अवैध बने हैं।  उनके कारण कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है, इन मकानों को गिराने की बात भी की जा रही थी। बता दें कि अब्दुल हमीद वहीं नामजद आरोपी है जिसके घर में रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या की गई है।

Latest news
Related news