लखनऊ: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों का आज गुरुवार को एनकाउंटर हुआ है. इस घटना के बाद प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसके आलावा धारा 163 लगाई गई है। वहीं एनकाउंटर को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
सपा ने राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
बहराइच हिंसा मामले में समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, ”बहराइच में जो हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुईं, वह पुलिस, प्रशासन और सरकार की पूरी विफलता है. -बहराइच में कई घंटों तक आगजनी होती रही। वहां पुलिस नहीं पहुंची, प्रशासन वहां नहीं पहुंचा और वहां दंगा भड़क गया. इस घटना के लिए राज्य सरकार और उसका प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।”
कांग्रेस नेता ने कहा हर दिन ऐसे एनकाउंटर हो रहे
कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने बहराइच एनकाउंटर पर कहा, ”पूरे प्रदेश में हर दिन ऐसे एनकाउंटर हो रहे हैं. क्या उस एनकाउंटर के पीछे कोई ठोस सबूत है?…बहराइच जल रहा है, लोगों के घर लूटे जा रहे हैं..” प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे और वहां शांति स्थापित करे।”
अजय राय ने कहा जीरो टॉलरेंस फर्जी गिरी
अजय राय ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फेल हो गयी है. अपनी कमियों को छुपाने के लिए एनकाउंटर किया जा रहा है. सरकार पूरी तरह विफल है. जीरो टॉलरेंस नकली है. अपनी कमियों को छिपाने के लिए फर्जी मुठभेड़ और हत्याएं हो रही हैं। वे आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे.
ओ.पी. राजभर ने कहा पुलिस उन्हें माला पहनायेगी
मंत्री ओ.पी. राजभर ने एनकाउंटर पर कहा, “जब पुलिस किसी को गिरफ्तार करने जाती है और कोई उन पर गोली चला देता है, तो क्या पुलिस उन्हें माला पहनायेगी या उन पर फूल बरसायेगी? चाहे जीवित हों या मृत, अपराधियों को पकड़ना होगा।’ यदि आपने कोई अपराध किया है, तो जेल में रहना होगा।”
बहराइच में धारा 163 लागू
बहराईच में धारा 163 लगा दी गई है. लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है. बाहर भी चार या इससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते.