Friday, November 8, 2024

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, वाल्मीकि जयंती पर सभी मंदिरों में होंगे भजन-कीर्तन और रामचरितमानस पाठ

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने कल यानी 17 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाने का ऐलान किया है. इस दौरान प्रदेश भर में कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस दिन मंदिरों में श्री रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा और कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा। महर्षि वाल्मीकि की तपो स्थल चित्रकूट में भी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

आयोजन स्थल पर इन बातों का रखा जाए ध्यान

बता दें कि सीएम योगी ने 17 अक्टूबर गुरुवार को प्रदेश में भव्य तरीकें से महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाने का ऐलान किया है। इसके लिए सीएम योगी ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पीने का पानी, लाइट व सुरक्षा व्यवस्था सही रखने का आदेश दिया हैं। इस दौरान सभी कार्यक्रम स्थलों पर दीपदान के अलावा रामायण पाठ कराए जाएंगे

चित्रकूट में भी भव्य कार्यक्रम

दूसरी तरफ महर्षि वाल्मीकि जयंती पर चित्रकूट के तपोस्थली लालापुर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। ख़बर है कि वाल्मीकि जयंती के मौके पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सुबह 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस दौरान आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम का आयोजन सूचना-जनसंपर्क विभाग, संस्कृति विभाग, जिला पर्यटन व संस्कृति परिषद कर रहा है।

Latest news
Related news