लखनऊ। बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या से हिंसा भड़क गई। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रामगोलपाल के सीने में गोली ही नहीं मारी गई बल्कि पैर के अंगूठे के नाखून भी बेहरमी से नोचकर निकाल लिए गए। अंगूठे पर पड़े निशान हमीद के घर के अंदर में उसके साथ हुई बेहरमी का सबूत पेश करता है।
में 35 से ज्यागा गोली के छर्रे
सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर से 2-4 नहीं बल्कि 35 से ज्यादा गोली के छर्रे पाए गए हैं। हरदी थाने के महाराजगंज कस्बे में बीते दिनों मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इस पर जुलूस में शामिल लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उन पर पत्थरबाजी की गई। इस बीच एक युवक ने मूर्ति पर लगा झंडा खींचकर फाड़ दिया।
भीड़ पर लाठीचार्ज हुआ
इसका बदला लेने के लिए रामगोपाल हमीद के छत पर चढ़कर वहां लगे हरे झंडे को उखाड़ने लगा। जिससे रेलिंग ढह गई। इस दौरान पुलिस ने शामिल लोगों पर लाठीचार्ज किया। जिससे भीड़ में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे। जिस वजह से रामगोपाल अकेला रह गया। इस पर सलमान और हमीद उसे अपने घर में खींचकर ले गए। पहले प्लास की मदद से उसके पैरों के अंगूठे के नाखूनों को खींचा गया।
नाखून नोंचे गए
नाखून खींचने के बाद सलमान ने 12 बोर की बूंद से रामगोपाल के सीने को बुरी तरह से छलनी कर दिया। पुलिस किसी तरह उसके घर से रामगोपाल को लेकर बाहर निकली और जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।