लखनऊ: मुंबई के बांद्रा में शनिवार को वरिष्ठ एनसीपी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सियासी गलियारों का तापमान बढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बयानबाजी हो रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश बोले जान का खतरा बढ़ता जा रहा
अखिलेश यादव ने कहा, ‘पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उन्होंने कहा कि जब जेड प्लस, वाई प्लस सुरक्षा में हत्याएं हो रही हैं तो अब कहीं खड़े होकर गाड़ी का दरवाजा खोलने में भी डर लगता है. उनके कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं और उनकी जान को खतरा बढ़ता जा रहा है. अब उनका ये बयान काफी चर्चा में है.
आईपी सिंह ने अखिलेश की सुरक्षा को लेकर की मांग
सपा प्रमुख के बयान पर आईपी सिंह ने कहा, ‘केंद्र सरकार को देश के सबसे लोकप्रिय राजनेता माननीय अखिलेश यादव की एनएसजी सुरक्षा तुरंत बहाल करनी चाहिए. उनके कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं और उनकी जान को खतरा बढ़ता जा रहा है. आज प्रेस से बात करते हुए उन्होंने अपनी जान को खतरे की आशंका भी जताई.
अखिलेश यादव ने की बहराईच हिंसा पर न्याय की मांग
बहराईच घटना पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरी अपील है कि कानून-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए. घटना दुखद है. सरकार को न्याय करना चाहिए. जिस वक्त यह जुलूस निकला, उस वक्त पुलिस को यह ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा थी या नहीं, पर्याप्त पुलिस तैनाती थी या नहीं.