Saturday, November 9, 2024

बहराइच में बवाल, इंटरनेट बंद, कई जगहों पर लगाई गई आग, जानें- अभी तक क्या हुआ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में बवाल मचा हुआ है। दुर्गा विसर्जन के बाद पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बता दें कि सैकड़ों लोग डेड बॉडी को लेकर सड़कों पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जबरदस्त हिंसा और आगजनी हुई है. इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. इस दौरान उपद्रवियों ने एक अस्पताल में भी आग लगा दी.

डेड बॉडी पहुंचते ही मचा बवाल

आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब पुलिस प्रशासन गोलीबारी में मारे गये रामगोपाल मिश्रा का शव लेकर गांव पहुंचा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जिसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर तहसील की ओर निकले और जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की, इस दौरान भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

पुलिस की लापरवाही के कारण हुई हत्या

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई है. पुलिस ने दूसरे पक्ष को कुछ नहीं कहा जबकि हमारे लोगों को लाठियों से पीटा गया. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में आग लगा दी और हीरो होंडा मोटरसाइकिल शोरूम में भी आग लगा दी.

10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में 6 नामजद आरोपियों अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, शेयर खान, ननकऊ और मराफ अली समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

एक्शन में सीएम योगी

बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में हैं. इसे लेकर सीएम योगी ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और ताजा हालात की जानकारी ली. सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

सियासी गलियारों में पारा तेज

वहीं, इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा रही है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने घटना को लेकर यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि बहराइच में गोलियां चली हैं. पूरा राज्य जंगल राज्य है. सीएम को इस्तीफा देकर मठ चले जाना चाहिए. कभी-कभी अल्पसंख्यकों को मारा जा रहा है. कभी-कभी बुजुर्गों की हत्या कर दी जा रही है.

Latest news
Related news