Friday, November 8, 2024

Ruckus: बहराइच में मचा बवाल, शोरुम और अस्पताल को किया आग के हवाले, सीएम योगी एक्शन में

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्थित बहराइच में दुर्गा जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में अभी तक 1 की मौत हो चुकी है वहीं कई लोग घायल हैं। एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। बहराइच के मामले पर सीएम योगी की बैठक जारी है।

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद

यह घटना रविवार को हुई। दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ विवाद सांप्रदायिक तनाव में बदल गया है। इस घटना में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित के परिवार वालों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना में घायल विनय मिश्रा को सर में ,हाथ में कई जगह चोटे आई है। उन्होंने बताया कि 5 – 5:30 बजे यह घटना हुई।

सांप्रदायिक हिंसा जारी

जब वह लोग विसर्जन करने के लिए मूर्ति लेकर जा रहे थे। डीजे से गाना बज रहा था। मुस्लिम पक्ष ने डीजे बंद करने को कहा और जब हम लोगों ने मना किया। जिसके बाद बवाल मच गया।
बहराइच में अभी भी सांप्रदायिक हिंसा जारी है। हीरो गाड़ी के शोरुम में लोगों ने आग लगा दी गई है। वहीं हिंसा के आक्रोशित लोगों ने भी अस्पताल को भी आग के हवाल कर दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।

सीएम योगी एक्शन में आए

बहराइच हिंसा पर सीएम योगी एक्शन में आ गए हैं। सीएम योगी ने डीजीपी से फोन पर बात कर मामले का अपडेट लिया है। सूत्रों के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच के लिए रवाना हो सकते हैं। बहाराइच मामले में हिंसा कर रहे लोगों की मांग है कि इस मामले में सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन होना चाहिए। इस मामले में आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले और कार्रवाई हो।

ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया

हमे इंसाफ चाहिए, या तो प्रशासन एनकाउंटर करें या तो हमे छुट दें। सीएम योगी ने बहराइच मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा।

सीएम योगी की बैठक

प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है। सांप्रदायिक घटना को लेकर सीएम योगी की बैठक जारी है।

Latest news
Related news