लखनऊ: मुंबई में दशहरे की शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जिससे देशभर के सियासी महकमें में तापमान बढ़ा हुआ है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब इस मामले का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से सामने आया है।
विजयादशमी के दिन हुई घटना
यह घटना तब हुई जब विजयादशमी मनाई जा रही थी और पटाखों की आवाज के बीच अपराधियों ने शोर का फायदा उठाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस हमले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
यूपी का रहने वाला है सिद्दीकी की तीसरा हत्यारा
जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन लोग शामिल थे. शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीसरा शूटर अभी भी फरार है. मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है। तीसरा फरार शूटर भी यूपी का रहने वाला बताया गया है. तीसरा शूटर कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा गांव निवासी शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम है।
मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस से संपर्क किया
दूसरी तरफ, गिरफ्तार शूटरों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया है. जानकारी के मुताबिक, हर शूटर को खर्च के लिए 50-50 हजार रुपये दिए गए थे, हालांकि इस पूरी साजिश के पीछे के हैंडलर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.