लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर उनके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है. पूरा मामला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के गांव मौहम्मदपुर टांडा का है.
निर्माणाधीन कार्य का किया विरोध
एफआईआर के अनुसार संभल कोतवाली के गांव के शख्स का आरोप है कि वह अपने प्लाट की पुरानी बाउंड्रीबाल पर काम करवा रहा था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने भाई और सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां चल रहे काम का विरोध किया.
पांच लाख रुपये की रंगदारी
गांव के व्यक्ति का आरोप है कि उसने निर्माण कार्य कराने के लिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पूर्व आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उनके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
निर्माण को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अवैध बताया
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्माण को अवैध बताया और कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ मौके पर धरना दिया था। वहीं, हाल ही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. प्लॉट विवाद में सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा समेत तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विजय शर्मा ने पीड़ित देशराज सिंह को धमकी दी.