लखनऊ। ललितपुर के धमना इलाके से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिता ने बेटी के पैर बांधकर उसे उल्टा लटका दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज कर लिया […]
लखनऊ। ललितपुर के धमना इलाके से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी 10 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिता ने बेटी के पैर बांधकर उसे उल्टा लटका दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज कर लिया है।
मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो थाना बार पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में पाया कि गांव धमना के निवासी हुकुम रैकवार ने 7 अक्तूबर की सुबह लगभग 8:30 बजे अपनी दस साल की बेटी सोनम की किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद उसके दोनों पैर बांधकर उसे छत से उल्टा लटका दिया था। इस दौरान बच्ची अपने पापा से बार, लेकिन निर्दयी बाप का दिल नही पसीजा।
पिता ने अपनी बेटी को धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। गांव के एक व्यक्ति ने जब बच्ची की उल्टा देखा तो उसे छुड़ाया गया। अब पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। बेटी को पिता ने किस बात को लेकर उल्टा टांगा था, इसका पता नही चल पाया है। वही इस घटना की चर्चा ने पूरे क्षेत्र में की जा रही है।