Friday, September 20, 2024

यूपी: अतीक-अशरफ मर्डर मामले का कल संज्ञान ले सकता है SC, सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अतीक अहमद ने पहले ही अपने हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन तब इस मामले की अनदेखी कर दी गई। अतीक ने हत्या के आशंकाओं के बीच सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी लेकिन तब SC ने इसे ख़ारिज कर दिया था। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट कल मामले का संज्ञान ले सकता है। सुप्रीम कोर्ट में कल मामला मेंशन हो सकता है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही अतीक की जेल बदली गई थी। वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने फिलहाल न्यायिक आयोग गठित किया है। जिसका फैसला 2 महीने में आ जाएगा।

शाइस्ता करेगी सरेंडर

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अब खबर सामने आई है कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पति और बेटे की मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुकी है। अब वो सरेंडर करना चाहती है। धूमनगंज थाने में शाइस्ता के सरेंडर की संभावना जताई गई है।

अब तक फरार है शाइस्ता

बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का ईनाम भी रख रखा है। असद की मौत के बाद इनपुट मिला था कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने कब्रिस्तान जाएगी लेकिन वो नहीं आई। इससे वो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आई है।

अतीक का परिवार खत्म?

मालूम हो कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। उस दौरान मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इससे पहले झांसी में 13 अप्रैल को असद एनकाउंटर में मारा गया था। माफिया के परिवार के तीन लोग मारे जा चुके हैं।

Latest news
Related news