Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • JPNIC बैरिकेडिंग पर BJP ने कह दी ये बात, जिससे मच गया सियासी भूचाल

JPNIC बैरिकेडिंग पर BJP ने कह दी ये बात, जिससे मच गया सियासी भूचाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। सपा का आरोप है कि सरकार लोकतंत्र का दमन कर रही है. वहीं बीजेपी ने इस फैसले का बचाव किया है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सपा इस मामले पर […]

Advertisement
  • October 11, 2024 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है। सपा का आरोप है कि सरकार लोकतंत्र का दमन कर रही है. वहीं बीजेपी ने इस फैसले का बचाव किया है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सपा इस मामले पर राजनीति कर रही है. निर्माण अधूरा है इसलिए सीलिंग की गई है।

भंडारी ने कहा अखिलेश यादव कर रहे हैं राजनीति

भंडारी ने कहा, ”अखिलेश यादव राजनीति कर रहे हैं. जारी नोटिस में स्पष्ट है कि निर्माण अधूरा है। अगर अखिलेश यादव की मंशा अच्छी होती तो वह अपने कार्यालय में भी जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दे सकते थे. आज सपा जय प्रकाश नारायण के आदर्शों को भूल गयी है। अगर वे उन आदर्शों पर चलते तो कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करते. हरियाणा में हार के बाद पूरा भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सियासी स्टंट कर रही है.

आपातकाल विरोधी थी जेपी नारायण की विचारधारा

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव समझ गए हैं कि देश की जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जय प्रकाश नारायण के आदर्शों को आगे बढ़ाएं. जय प्रकाश नारायण की विचारधारा आपातकाल विरोधी थी. लेकिन अखिलेश यादव इस बात को भूल गए और कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया. अखिलेश यादव जानते हैं कि आने वाले उपचुनाव में उनकी हार होने वाली है. इसलिए इस हार से ध्यान भटकाने के लिए वे एक के बाद एक विक्टिम कार्ड खेलने की कोशिश करेंगे.


Advertisement