लखनऊ: हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस के लिए गुड न्यूज़ आई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आज गुरुवार, 10 अक्टूबर यूपी की पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कहा कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भी सपा और कांग्रेस का गठबंधन आगे भी रहेगा।
सैफई पहुंचकर परिवार के संग दी श्रद्धांजलि
आज गुरुवार को अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल और परिवार के साथ सैफई में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा, यह बेहद भावुक क्षण है। हम सभी नेता जी को याद कर रहे हैं। इस बीच देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। मैं उनसे कई बार मिला. उन्होंने व्यवसाय में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।
नेताजी का जीवन राष्ट्र को समर्पित- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे कहा, ”नेताजी इसी धरती पर पैदा हुए, यहीं से लड़े और धरती पुत्र कहलाये. उन्होंने समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर नई दिशा दी है। आज उनकी पुण्य तिथि पर हम सब उनके समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाकर लोगों के जीवन में बदलाव लाने का संकल्प लेते हैं। नेताजी ने अपना पूरा जीवन लोगों का जीवन बदलने में बिताया।