Saturday, November 23, 2024

Conspiracy: एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, पटरी पर पत्थर रखकर रचा षड्यंत्र

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। पटना-गया रेलखंड पर मंगलवार की देर रात मखदुमपुर और बेला स्टेशन के बीच नेयामतपुर हॉल्ट के नजदीक पटरी पर बड़ा पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश रची। इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश फेल हो गई।

पत्थर हटाकर ट्रेन को रवाना किया

ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते पत्थर को देखा। जिसको देखकर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगा लिया। ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। जीआरपी (राजकीय रेल पुलिस) थाना प्रभारी दीपनारायण यादव का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने पटरी पर पत्थर रख दिया था। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेक से पत्थर हटाकर ट्रेन को रवाना किया।

बड़ी साजिश को दिया अंजाम

इस कारण ट्रेन 20 मिनट तक पटरी पर खड़ी रही। अब जीआरपी पर साजिश रचने के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली। साथ ही शरारती तत्वों की पहचान करने में जुट गई। बता दें कि इन दिनों देश में ट्रेन पलटाने की साजिश कई बार की गई है। एक दिन पहले एमपी के ग्वालियर और यूपी के रायबरेली में ट्रेन पलटाने का एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया था।

Latest news
Related news