लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का पूरा जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए समर्पित था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई नेताओं ने दुख जताया है. सीएम योगी ने किया दुःख व्यक्त सीएम […]
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रतन टाटा का पूरा जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए समर्पित था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई नेताओं ने दुख जताया है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत के प्रख्यात उद्योगपति, ‘पद्म विभूषण’ श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुखद है। वह भारतीय उद्योग जगत के एक महान नेता थे। उनका निधन उद्योग जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनका पूरा जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास के लिए समर्पित था। वह सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।’ ओम शांति!’
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘विश्व प्रसिद्ध उद्योगपति, टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन श्री रतन टाटा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है.’
डिप्टी सीएम ने कहा, ‘देश के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण तथा औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाले रतन टाटा जी का आकस्मिक निधन औद्योगिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है और उनके योगदान की सराहना की है. गौरतलब है कि रतन टाटा का पार्थिव शरीर कोलाबा स्थित उनके आवास पर लाया गया।