लखनऊ: यूपी की सुल्तानपुर से बड़ी घटना सामने आई है। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव में इच्छा नाथ यादव आज बुधवार की सुबह घर से खेत की ओर जा रहे थे। गांव से करीब 300 मीटर दूर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से उनकी जान चली गई.
मौके से फरार हो गया आरोपी
बता दें कि इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. हत्या की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. पुलिस मौके पर मौजूद है. मृतक ने पिछले प्रधान का चुनाव भी अशरफपुर गांव से लड़ा था, जिसमें वह हार गया था। घटना को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
घटना को लेकर पुलिस ने दिया बयान
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर अब मामला पहले से शांत है। परिजनों से शिकायत ली जा रही है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश है, हम जांच कर रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सपा की तरफ से आई प्रतिक्रिया
सुल्तानपुर में हुई हत्या को लेकर सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के असरखपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान इच्छा नाथ यादव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था में अपराधी बेखौफ हैं। नृशंस हत्याओं, बलात्कारों और डकैतियों से पूरा प्रदेश थर्रा रहा है।