Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Kanpur Murder: सब्जी तोलने वाले बाट से पत्नी को कूचा, ससुराल वालो ने की हत्या

Kanpur Murder: सब्जी तोलने वाले बाट से पत्नी को कूचा, ससुराल वालो ने की हत्या

लखनऊ। कानपुर में गुजैनी थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर इलाके में देर रात शराब पीकर घर आने के बाद पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद गल्ला व्यापारी ने तौलने वाले बाट से पत्नी को कूच-कूचकर मार डाला। इसके बाद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट और हत्या की शिकायत दर्ज मृतका के पिता ने दामाद […]

Advertisement
Kanpur Murder
  • October 9, 2024 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। कानपुर में गुजैनी थानाक्षेत्र के अंबेडकरनगर इलाके में देर रात शराब पीकर घर आने के बाद पति-पत्नी में हुए विवाद के बाद गल्ला व्यापारी ने तौलने वाले बाट से पत्नी को कूच-कूचकर मार डाला। इसके बाद घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मारपीट और हत्या की शिकायत दर्ज

मृतका के पिता ने दामाद और 11 साल के बेटे समेत अन्य लोगों के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरपियों की जांच-पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए है। कानपुर देहात के मैथा कोड़वा के निवासी संजय दीक्षित की बहन पुष्पांजलि उर्फ पूजा की शादी दिसंबर साल 2011 में अंबेडकरनगर एलआईजी निवासी, गल्ला व्यापारी हरीशंकर अग्निहोत्री से हुई थी।

दंपती में झगड़ा होता था

संजय को नशा करने की आदत थी। बहन पर दबाव डालकर वह उससे रुपए मांगता था। आए दिन हरीशंकर और पूजा का झगड़ा होता था। कई बार थाने में समझौता भी हुआ। संजय के मुताबिक सोमवार रात हरीशंकर नशे में घर पहुंचा। पूजा से नशे में गाली-गलौज करने लगा। पूजा ने गालीगलौज का विरोध किया तो हरीशंकर ने बाट उठाया और उसके सिर और मुंह पर हमला कर दिया। बट्टे से उसे खूब पीटा।

सुसराल वालों ने भी पीटा

पूजा के पिता का आरोप है कि इस दौरान उसके 11 साल के बेटे ने भी परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंडों, रॉड से पूजा को खूब पीटा। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को बंद किया और मौके से फरार हो गए। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर पति, बेटे, जेठ, ननद, भांजा और जेठानी के खिलाफ हत्या के मामले में केज दर्ज कर लिया है।


Advertisement