लखनऊ: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने हरियाणा मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान के बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी पिछड़ रही-डिंपल हरियाणा में जारी वोटिंग के बीच सपा की सांसद […]
लखनऊ: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आज 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने हरियाणा मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान के बाद सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है।
हरियाणा में जारी वोटिंग के बीच सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ”हरियाणा में वोटिंग जारी है. लोग बड़ी संख्या में वोट कर रहे हैं, इससे पता चलता है कि देश में कहीं न कहीं बीजेपी पिछड़ रही है. सपा सांसद डिंपल यादव का ऐसा कहना बीजेपी की परेशानी बन सकती है. बीजेपी भले ही हरियाणा में जीत का दावा कर रही हो, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता भी पूरी ताकत के साथ मैदान में थे.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक कुल 9.53 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. जींद में 12.71 फीसदी, करनाल में 11.10 फीसदी, रोहतक में 10.76 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि गुड़गांव और पंचकुला में क्रमश: 6.10 फीसदी और 4.08 फीसदी वोटिंग हुई. हरियाणा में 1 बजे तक 36.69% मतदान हुआ है। हरियाणा में 3 बजे तक 49.13% मतदान हुआ है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, जिसमें साफ हो जाएगा कि हरियाणा की सत्ता पर कौन सी पार्टी राज करेगी. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के अनुसार, 20354350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 10775957, महिलाएं 9577926 और थर्ड जेंडर के मतदाता 467 हैं. 8821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, कुल 1031 उम्मीदवारों में से 101 महिलाएं हैं, जबकि 464 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। अग्रवाल ने बताया कि राज्य भर में कुल 20632 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
भाजपा और कांग्रेस के अलावा, हरियाणा में प्रमुख दलों में आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी)-बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)-आजाद समाज पार्टी (एएसपी) गठबंधन शामिल हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2019) में बीजेपी ने 40, कांग्रेस ने 31 और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 10 सीटें जीती थीं.