Sunday, November 24, 2024

Breaking News: अमेठी मर्डर केस के पीड़ित टीचर के माता-पिता से मिले सीएम योगी

लखनऊ। सीएम योगी ने शनिवार को अमेठी मर्डर केस में टीचर के पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। टीचर सुनील के माता-पिता ने योगी को पूरी घटना बताई। सीएम ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 5 बीघा जमीन देने का ऐलान किया है।

एनकाउंट में मारी गोली

इससे पहले शनिवार की सुबह पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा के पैर में गोली मार दी। पुलिस चंदन वर्मा को हत्या में इस्तेमाल बंदूक को बरामद करने के लिए घटना की जगह पर लेकर गई थी। इसी दौरान उसने दरोगा मदन वर्मा से बंदूक छीन ली। जिसके बाद गोलीबारी करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया।

जवाबी फायरिंग में मारी गोली

पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे गोली मार दी। गोली जाकर उसके पैर में लगी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोपी ने गुरुवार को टीचर सुनील और उसके पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था।

Latest news
Related news