लखनऊ: बीती रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बड़े ही नाटकीय अंदाज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कल रात जब अतीक और उसके भाई को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था तभी तीन लोगों ने उसपर गोलियों की बौछार शुरू कर दी और करीब 20 सेकेंड के अंदर अतीक अहमद का खात्मा हो गया.
ADG ने जताई थी शंका
बता दें कि 3 दिनों पहले ईडी ने देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों के घर पर छापा मारे थे. उस छापे में उद्योगपतियों और अतीक अहमद के सांठ-गांठ के बारे में खबरें सामने आईं थीं. इसके बाद बीते दिनों यूपी ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने भी अतीक की हत्या को लेकर शंका जाहिर की थी. ऐसे में ये सवाल उठता है कि कहीं किसी सोची समझी साजिश के तहत तो अतीक की हत्या नहीं की गई थी?
इतने महंगे हथियार कहां से आए ?
अतीक और अशरफ की हत्या जिन हथियारों से की गई थीं वो टर्की मेड 18 राउंड वाली पिस्टल हैं. ये हथियार काफी महंगे होते हैं और आसानी से नहीं मिल पाते हैं. इसके साथ ही बता दें कि जो हथियार अतीक और अशरफ की हत्या में इस्तमाल किए गए थे, वो भारत में बैन हैं फिर ये इनके पास कैसे पहुंचे ?
क्या अतीक हत्याकांड के पीछे किसी बने-बनाए सिंडिकेट का हाथ था ? क्या कोई चाहता था कि अतीक हमेशा के लिए खामोश हो जाए ? आखिर इस मर्डर कांड के पीछे किसका हाथ है. ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोगों के मन में घूम रहे हैं.
सवालों के घेरे में पुलिस
अतीक और अशरफ हत्या कांड के बाद से लगातार यूपी पुलिस भी सवालों के घेरे में बनी हुई है. अतीक के सुरक्षा के लिए जो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे. उनपर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. साथ ही पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे हैं. अतीक की सुरक्षा टीम का नेतृत्व करने वाला पदाधिकारी भी किसी बड़े पद का अधिकारी नहीं था. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भी लगातार सवालों के घेरे में आ रही है.