लखनऊ: राजधानी लखनऊ में IIT-JEE की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे ने आज शनिवार सुबह कोचिंग सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना हजरतगंज कॉमर्स हाउस बिल्डिंग में हुई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकीपुरम का रहने वाला था छात्र
छात्र आदित्य सहारा इस्टेट गेट नंबर दो के पास जानकीपुरम का रहने वाला था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह के मुताबिक छात्र ने अपना मोबाइल और बैग सातवीं मंजिल की छत पर रखा था। इसके बाद उसने वहां से छलांग लगा दी.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बता दें कि गार्ड की सूचना पर पुलिस पहुंची और छात्र को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोचिंग से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छात्र के पिता विनय दुबे को इस घटना की सूचना दी. फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी।
सुसाइड के कारणों का लगाया जा रहा पता
दूसरी तरफ, पुलिस छात्र के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में कोचिंग सेंटर के शिक्षकों, उसके सहपाठियों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।