लखनऊ। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जावेद हुमायूं एडवोकेट के मार्गदर्शन में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम अधिवक्ता इकट्ठे हो गए और तहसील के दफ्तर पहुंचे।
ज्ञापन देने में शामिल लोग
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम सुबोध कुमार के स्टेनोग्राफरों को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि समाज में शांति और भाईचारा बरकरार रहे। ज्ञापन देने वालों में अजादार जैदी, जुल्फिकार अहमद, जावेद हुमायूं, असलम अंसारी, , इमान अली, अनवर अहमद, राव इरशाद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई
उलेमाओं का कहना है कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने इंसानियत के लिए महान त्याग किया है। शांति और भाईचारे का संदेश देते हुए सभी धर्मों के लोग सम्मान देते हैं। उन्होंने नरसिंहानंद पर नबी-ए-करीम की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे मुस्लिम समाज को ठेस पहुंची, जिससे लोग काफी आक्रोशित है। समाज में भारी आक्रोश फैल हुआ है। ज्ञापन में नरसिंहानंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।