Tuesday, October 1, 2024

साईं मुस्लिम? आखिर वाराणसी के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही साईं की प्रतिमाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मंदिरों में स्थापित साईं की मूर्ति को लेकर लड़ाई छिड़ गई है. अब तक 14 मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाई जा चुकी है. (Sai Muslim? ) फेमस बड़ा गणेश मंदिर से भी साईं की प्रतिमा हटा दी गई है. (Sai Muslim? ) जानकारी के मुताबिक यह काम सनातन रक्षक सेना के अजय शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है.

निशाने पर 28 और मंदिर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 और मंदिर हिंदू संगठनों के निशाने पर हैं. हिंदू संगठनों का आरोप है कि साईं मुस्लिम हैं. उनका सनातन धर्म से कोई संबंध नहीं है, इसलिए प्रतिमा हटाई जा रही है। (Sai Muslim? ) संगठनों का कहना है कि वे साईं पूजा के खिलाफ नहीं हैं लेकिन मंदिरों में मूर्ति स्थापित नहीं करने देंगे.

साईं बाबा को चांद बाबा कहा जाए

मीडिया से बात करते हुए दीपक यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक साईं बाबा को चांद बाबा कहा जाना चाहिए.(Sai Muslim? ) इसी क्रम में रविवार को बातचीत के बाद मंदिरों से साईं की मूर्तियां हटा दी गईं.

Latest news
Related news