लखनऊ। यूपी के एडीजी रेलवे प्रकाश डी सहारनपुर पहुंचे और रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीआरपी, सिविल पुलिस, आरपीएफ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि एडीजी रेलवे बनने के बाद वह पश्चिम यूपी के दौरे पर हैं।
रेलवे ट्रेक का लिया जायजा
इससे पूर्व उन्होंने गाजियाबाद और मेरठ में भी रेलवे ट्रेक का जायजा लिया। वहां के संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेल लाइन के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी प्रकाश डी ने सभी नागरिकों से अपील की है। अगर किसी भी रेल पटरी पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखती है तो इसकी सूचना रेलवे या चौकी को दें।
कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश
उन्होंने आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों को देखते हुए सहारनपुर के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पटरियों की सुरक्षा, ट्रेन की सुरक्षा और यात्रियों की सरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ गंभीरता से काम कर रही है। हाल ही में कुछ घटनाओं में लोगों ने रेल पटरियों पर पत्थर, लकड़ी और लोहे की वस्तुएं रखने की कोशिश की है।
गाजियाबाद में हुई समीक्षा बैठक
इसको ध्यान मे रखते हुए गाजियाबाद में हुई समीक्षा बैठक के दौरान जीआरपी, रेलवे अधिकारी, आरपीएफ और सिविल पुलिक के अधिकारियों ने संयुक्त पेट्रोलिंग की योजना पर काम करने का फैसला लिया है। सहारनपुर में आयोजित बैठक में भी इस प्रकार की संयुक्त पेट्रोलिंग पर सहमति बनी।