Friday, November 22, 2024

मारा गया अतीक, अशरफ और असद, जानिए माफिया के परिवार में अब बचा कौन?

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी अतीक और अशरफ की शनिवार रात को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मेडिकल जांच के लिए अस्पताल जा रहे अतीक और अशरफ की सरेआम हत्या कर दी गई। उस दौरान मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। इससे पहले झांसी में 13 अप्रैल को असद एनकाउंटर में मारा गया था। माफिया के परिवार के तीन लोग मारे जा चुके हैं। आइए जानते है कि अतीक अहमद के परिवार में परिवार में अब कौन-कौन बचा है।

शाइस्ता परवीन

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही है। पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार का ईनाम भी रख रखा है। असद की मौत के बाद इनपुट मिला था कि शाइस्ता अपने बेटे को आखिरी बार देखने कब्रिस्तान जाएगी लेकिन वो नहीं आई। इससे वो अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आई है।

जैनब रूबी

जैनब माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यह भी फरार है। कुछ दिनों पहले जैनब ने सीएम योगी से अपील की थी कि उसके पति के जान को खतरा है। पुलिस जैनब को पकड़ने के लिए लगातार छापा मार रही है।

उमर

बता दें कि अतीक अहमद का बेटा उमर 12 वीं में क्लास टॉपर था। दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई करता था। देवरिया जेल कांड में नाम आने के बाद से वह जेल में बंद है। इसके ऊपर सीबीआई ने 2 लाख का ईनाम रखा था।

अली

अतीक का दूसरा बेटा अली ग्रेजुएशन कर रहा था। उसके ऊपर अपने रिश्तेदारों से रंगदारी मांगने का आरोप है। इसके ऊपर 50 हजार का ईनाम रखा गया था। फिलहाल इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

अहजाम और अबान

अतीक का चौथा बेटा अहज़ाम 12 वीं में पढ़ता है जबकि पांचवा अबान 9वीं का विद्यार्थी है। दोनों इस वक्त बाल गृह में है। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल मर्डर के बाद दोनों बच्चें लावारिश अवस्था में घूम रहे थे, जिसके बाद दोनों को बाल सुधार गृह में रखा गया।

Latest news
Related news