Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Kanpur News: फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की गई जान, हुआ बड़ा खुलासा

Kanpur News: फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की गई जान, हुआ बड़ा खुलासा

लखनऊ: यूपी के कानपुर देहात में शनिवार (22 सितंबर) को एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की जान चली गई। इनमें से 3 युवक जिंदा जल गए. जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद इनकी पहचान हो सकेगी. झुलसे सात मजदूरों में […]

Advertisement
  • September 22, 2024 6:07 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: यूपी के कानपुर देहात में शनिवार (22 सितंबर) को एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की जान चली गई। इनमें से 3 युवक जिंदा जल गए. जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद इनकी पहचान हो सकेगी. झुलसे सात मजदूरों में से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में दो नाबालिग युवक भी शामिल हैं. आग की खबर सुनते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.

बिना फायर सर्टिफिकेट के चल रही थी फैक्ट्री

बता दें कि फोम फैक्ट्री बिना फायर सर्टिफिकेट के चल रही थी. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बिना रजिस्ट्रेशन के फैक्ट्री संचालित करने की हरी झंडी दे दी गई। दरअसल ये पूरी घटना रानी के खान चंद्रपुर की है. जहां पर कानपुर निवासी अजय अग्रवाल की आरपी पॉलीपैक नाम से फोम फैक्ट्री है। सुबह करीब सात बजे काम चल रहा था तभी फोम में आग लग गई।

आग तेजी से फैल गई

फोम का बंडल होने के कारण आग तेजी से फैली और सभी मजदूर इसकी चपेट में आ गये. टिन शेड और दीवार गिरने से सात मजदूर झुलस गए, जैसे-तैसे बाहर निकल कर सभी भाग गए। जबकि कुछ मजदूर अंदर फंस गए। मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट या किसी मजदूर द्वारा जलती बीड़ी फेंकने से लगी. घटना के बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आग लगने के आधे घंटे के अंदर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। वहीं रात 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

जिला अधिकारी ने घटना का लिया जायजा

शाम करीब पांच बजे तीन जले हुए शव मिले, जिनमें सिर्फ हड्डियां बची थीं। इनमें से दो चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। एक कुत्ते की जली हुई लाश भी मिली. एकमात्र सुरक्षित कर्मी ने बताया कि कुल 11 लोग ड्यूटी पर थे. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद न होने के कारण सही जानकारी नहीं मिल सकी। मालिक का फोन भी स्विच ऑफ बताता रहा। डीएम आलोक सिंह व SP बीबीजीटीएस मूर्ति सहित अन्य अधिकारी फैक्ट्री परिसर पहुंचे और जायजा लिया.


Advertisement