लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। थोड़ी देर में माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू होगा। बता दें कि 5 डॉक्टरों का पैनल दोनों का पोस्टमार्टम करेगा। साथ में दोनों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी। संबंधित खबरें मेरठ में आंधी ने ढाया कहर, छत गिरने से एक ही परिवार […]
लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। थोड़ी देर में माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम शुरू होगा। बता दें कि 5 डॉक्टरों का पैनल दोनों का पोस्टमार्टम करेगा। साथ में दोनों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी होगी।
वहीं बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को भी कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। दोनों माफिया ब्रदर्स की कब्र खुदनी शुरू हो गई है। इससे पहले अतीक के बेटे असद को भी वहीं दफन किया गया था।
बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर यूपी पुलिस का बयान सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है।