लखनऊ: इन दिनों आगरा का ताजमहल लगातार चर्चा में है। कभी ताजमहल को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं तो कभी वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच जाता है. ताजमहल दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद है, इसे देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और बेहद ही […]
लखनऊ: इन दिनों आगरा का ताजमहल लगातार चर्चा में है। कभी ताजमहल को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं तो कभी वीडियो वायरल होने पर हंगामा मच जाता है. ताजमहल दुनिया भर के पर्यटकों की पहली पसंद है, इसे देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं और बेहद ही खूबसूरत इमारत ताज का दीदार करते है. कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जिसके बाद चर्चाएं होने लगती हैं. कभी ताजमहल में पूजा और नमाज को लेकर दावे किए जाते हैं तो कभी कुछ पर्यटक ऐसी हरकतें कर देते हैं जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ता है.
संगमरमर से बनी इस इमारत को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उनमें से कुछ पर्यटक शर्मनाक हरकतें कर माहौल खराब कर देते हैं. ताज महल परिसर का एक वीडियो हुआ वायरल, जिसमें दो पर्यटक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताज महल परिसर में पर्यटकों के लिए शौचालय हैं। इसके बावजूद पर्यटक ताज परिसर में शौचालय का उपयोग कर रहे थे। जिसका वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदुओं में गुस्सा देखा जा रहा है.
हिंदूवादी संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी आज गाय का गोबर और गंगा जल लेकर ताजमहल पहुंचे और ताजमहल को शुद्ध करने की मांग करने लगे. पुलिस ने हिंदूवादियों को ताजमहल के बैरियर पर रोका लेकिन हिंदूवादी गाय का गोबर और गंगा जल ताजमहल के अंदर ले जाना चाहते हैं. टॉयलेट का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि ताजमहल सीआईएफएस और एएसआई की निगरानी में है, फिर ऐसी घटना क्यों हुई.
गाय का गोबर और गंगा जल लेकर ताजमहल पहुंचे हिंदू संगठन का कहना है कि ऐसी हरकत करने वाले असामाजिक लोग हैं, आज हम गाय के गोबर और गंगा जल से ताजमहल का शुद्धिकरण करेंगे.