Friday, November 8, 2024

यूपी की राजनीति में भूचाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला

लखनऊ: यूपी के हरदोई जिले में बीजेपी कार्यकर्ता आज रविवार को सपा चीफ अखिलेश यादव का पुतला जलाने जा रहे थे. लेकिन सपा प्रमुख का पुतला फूंकते समय वह खुद झुलस गये. हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादल ने मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा था कि नेता और माफिया में कोई अंतर नहीं है. इस बयान को लेकर बीजेपी अखिलेश का विरोध कर रही है. इसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव का पुतला फूंक रहे थे.

भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक

उसी वक्त पुलिस वहां पहुंच गयी. पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. इस दौरान पुतले का कुछ हिस्सा बीजेपी कार्यकर्ताओं के हाथ में रह गया, जिसे उन्होंने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. इसी दौरान भीषण आग लग गई. इसकी चपेट में भाजपा कार्यकर्ता आ गए और झुलस गए।

अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव का पुतला लेकर शहर के सिनेमा चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान सपा और अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. तभी बीजेपी कार्यकर्ता अखिलेश यादव का पुतला फूंकने की कोशिश करने लगे.

तेज आग के कारण पुतला जल गया

इसी बीच पुतले को लेकर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान शुरू हो गई और पुतला टूट गया. तभी बीजेपी कार्यकर्ता बचे हुए पुतले को जलाने की कोशिश करने लगे और तेज आग के कारण पुतला जल गया. बता दें कि भीषण आग को देखकर पुलिस और कर्मचारी भी सन्न रह गए. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आग बुझाई. इस हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. फिलहाल ये मामला चर्चा में आ गया है.

Latest news
Related news