Sunday, November 24, 2024

Meerut Building Collapse: मेरठ में इमारत गिरने से अब तक 10 लोगों की गई जान, रेस्क्यू जारी, जानें मामला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अभी भी कई लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि मेरठ की जाकिर कॉलोनी में एक 3 मंजिला इमारत अचानक ढह गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका थी. हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया. सीएम योगी ने खुद इस मामले का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आदेश भी दिये.

मलबे में 15 से अधिक लोग दब गए थे

बता दें कि अचानक मकान ढहने से 15 लोग मलबे में दब गए. मलबे से अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है. बताया जा रहा है कि अभी भी 3 लोग दबे हुए हैं. घायलों का इलाज लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

इन अधिकारियों को मिली निगरानी की जिम्मेदारी

बता दें कि घटना की निगरानी के लिए मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) डीके ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक (IG) नचिकेता झा, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. समेत कई सीनियर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) , अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस की टीमें मलबे से दबे लोगों को बचाने का कार्य कर रहे हैं।

Latest news
Related news