लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आईं है। मौके से 10 खोखे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि फॉरेसिक टीम ने 20 जगहों पर मार्किंग की है। हत्या के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। संबंधित खबरें मेरठ में आंधी ने ढाया कहर, छत गिरने […]
लखनऊ। अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आईं है। मौके से 10 खोखे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जबकि फॉरेसिक टीम ने 20 जगहों पर मार्किंग की है। हत्या के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर यूपी पुलिस का बयान सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
वहीं अतीक के हमलावरों के नाम सामने आ गए हैं। तीनों हमलावरों के नामों का खुलासा हो गया है। सनी, लवरेश और अरुण मौर्य नाम के लोगों ने अतीक अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी। डीएम और सीपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जबकि हत्या करने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है।