लखनऊ। यूपी के भदोही में बाल कल्याण समिति न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के विधायक मामले में यूपी पुलिस और श्रम विभाग पर बड़ा आरोप लगाया है। CWC के अध्यक्ष ने कहा की नाबालिग बच्ची की मौत और चाइल्ड लेबर के आजाद कराए जाने के तुरंत बाद एफआईआर होनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस और श्रम विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती गई।
मामले से नाराज न्यायालय की पीठ
इस मामले की दोबारा जांच होनी चाहीए। बता दें कि सपा विधायक के घर से कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था। वहीं एक नाबालिग युवती को चाइल्ड लेबर से रेस्क्यू किया गया। भदोही विधानसभा सीट से सपा पार्टी के दो बार के विधायक जाहिद बेग के घर से नाबालिग का शव बरामद होने से और एक नाबालिग के घरेलू काम से आजाद कराने को लेकर मिली सूचना से बाल कल्याण समिति न्यायालय की पीठ नाराज दिखाई दें रही है।
शिकायत दर्ज न होने पर जताया संदेह
इस दौरान विधायक समेत पूरा परिवार घर पर ही था। वहीं बाल कल्याण समिति न्यायालय ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के 4 से 5 दिन बीत जाने के बाद भी विधायक और उनके परिवार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। CWC के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने कहा अब तक भी मामले में किसी तरह की शिकायत का दर्ज न होना संदेह पैदा करता है। वहीं नाबालिग बेटी की मौत के बाद सपा विधायक के घर पहुंची श्रम प्रवर्तन विभाग और पुलिस की टीम के साथ मजिस्ट्रेट सहित बाल कल्याण समिति (CWC) ने बाल श्रम में विधायक के घर छापेमारी एक नाबालिग लड़की को बरामद किया था।
मामले की दोबारा जांच हो
CWC की न्यायपीठ के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण घटना घटी और उससे बड़ा दुर्भाग्य यह है की अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर हम जिलाधिकारी और अपने उच्चतम अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल में नाबालिग को 17 साल की बताना एक मजाक है क्योंकि लड़की देखने से ही बहुत छोटी लग रही है। वैसे इस मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए ताकि जनता का सरकार और न्यायालय के प्रति भरोसा बरकरार रहे।
बिना कार्रवाई के किया पोस्टमार्टम
बता दें कि भदोही शहर कोतवाली थाना क्षेत्र भीतर मालिकाना स्थित समाजवादी पार्टी से दो बार के विधायक रहे जाहिद बेग का है। यहां 9 सितंबर की सुबह ही एक नाबालिग लड़की की फांसी के फंदे से लटका शव बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के शवो को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।