Friday, November 22, 2024

अंधभक्तों डरना नहीं है…केजीरवाल की जमानत पर नेहा सिंह राठौर ने लोकतंत्र का किया जिक्र

लखनऊ: भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वो हमेशा अपने गानों के माध्यम से नेताओं और राजनीतिक दलों पर हमला बोलती हैं। इसी दौरान नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था अंधभक्तों डरना नहीं है, चलो फर्जी पोस्टर और झूठी ख़बरें बनाना शुरू करो। इस पोस्ट पर एक यूजर ने उनका गाना शेयर करते हुए लिखा कि इसमें आप केजरीवाल का अपमान कर रहे हैं. अब इस पर नेहा सिंह राठौड़ ने पलटवार किया है.

केजरीवाल की खूब आलोचना की, लेकिन उन्होंने…

वहीं नेहा सिंह ने सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए लिखा-“लोकतंत्र समझते हैं? इसे ही कहते हैं. मैंने तमाम मुद्दों पर अरविंद केजरीवाल की खूब आलोचना की, लेकिन उन्होंने कभी मामला दर्ज नहीं करवाई, नोटिस नहीं भिजवाया. लेकिन आपके अब्बा-हुजूर से मेरे गीत तक बर्दाश्त नहीं हुए. खैर छोड़िये, इए फेक न्यूज़ फैलाइये, दो रुपया कमाइये.”

हाल ही में मणिपुर हिंसा को लेकर किया था सवाल

बता दें कि लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर इंटरनेट मीडिया पर अपने बेबाक अंदाज में सवाल-जवाब करती रहती हैं. हाल ही में लोकगायिका ने मणिपुर हिंसा पर भी कई सवाल कर हमला बोला था. उन्होंने लिखा था कि “पुलिस और सेना के लिए आरक्षित 9mm की पिस्टल पेशेवर अपराधियों की पहली पसंद होती है और खूब बरामद होती है. कॉमन सेंस लगाकर बताइये कि अपराधियों को ये हथियार और इसकी गोलियां कहां से मिलते होंगे? अच्छा बताइये मणिपुर में उपद्रवियों को आधुनिक मशीनों से बने ड्रोन कहां से मिले होंगे?”

Latest news
Related news