लखनऊ: यूपी के लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक पूरा परिवार ही अंत हो गया. बता दें कि खीरी थाना इलाके के ओयल रेलवे जंक्सन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर 2 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ कपल रील बना रहे थे. उसी दौरान पीछे की तरफ से आ रही तेज़ स्पीड ट्रेन ने सबको रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही जान चली गई।
REEL बनाने के रक्कर में पूरा परिवार स्वाहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतापुर जिले के लहरपुर थाना इलाके का रहने वाला मोहम्मद अहमद (30 साल) अपनी पत्नी नजमीन(24 वर्षीय) और मासूम बच्चे अकरम (2 साल) के साथ हरगांव कस्बे में लगे चालीसवें का मेला देखने पंहुचा था. मेला देखने के बाद जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए ओयल रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था तो रेलवे ट्रैक पर बने पुल के पास वह अपनी पत्नी और 2 साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बनाने लगा. उसी समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को लेकर एसपी ने कहा
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। फिर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया. मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी पूर्वी पवन गौतम ने कहा, ‘आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक पति-पत्नी और उनके 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. सभी सीतापुर के लहरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है। मेला देखने के लिए ये लोग यहां आये थे। रेलवे ट्रैक पर एक पुल था जिस पर खड़े होकर ये लोग रील बना रहे थे. उसी वक्त अचानक ट्रेन आ गयी और हादसा हो गया.