लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पूरी हो जाने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब आगे की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की उत्तर पुस्तिका यानी आंसर शीट को जारी कर सकता है। जिसके बाद अभ्यार्थियों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिल पाएगा।
अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है
अभ्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की देखने के बाद अभ्यार्थी अपने प्रश्नपत्र में दिए गए उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। वह यह देख पाएंगे कि उनके कितने सवाल सहीं है और कितने गलत। इसके साथ ही अगर उन्हें किसी प्रश्न अथवा उत्तर में कोई आपत्ति होती है तो अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
परिणाम दिसंबर में घोषित
लिखित परीक्षा के बाद अब बोर्ड ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि अभ्यार्थियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। पिछले दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड की बैठक भी हुई थी। जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। परीक्षा परिणामों को लेकर भी अभी कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा के परिणाम इस साल के आखिर यानी दिसंबर में घोषित किए जाएंगे।
जनवरी मे बुलाया जाएगा फिजिकल के लिए
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ क्या होगा, इसकी जानकारी भी रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी। परिणामों के साथ बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा का कट ऑफ नंबर भी जारी कर देगा। ये नंबर कितने होंगे इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट से लिए बुलाया जाएगा।