लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में कॉम्प्लेक्स मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने का जिम्मेदार कॉम्पेलक्स मालिक को माना गया है। पुलिस का कहना है कि कॉम्प्लेक्स के निर्माण के वक्त घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। जिससे बिल्डिंग बारिश में ढह गई।
सीएम योगी ने घायलों से की मुलाकात
वहीं, दोपहर बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने इस हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की है। कॉम्प्लेक्स गिरने के कारणों की जांच करने के लिए गुजरात के गांधी नगर से राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की टीम लखनऊ पहुंच रही है। रविवार रात तक राहत-बचाव कार्य चलता रहा, लेकिन जांच टीम को कोई शव बरामद नहीं हुआ।
स्ट्रक्चर सुरक्षा की जांच शुरू
सीएम योगी के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद, सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह और अस्पताल के डॉक्टर मौजूद थे। सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। इमारत कैसे गिरी? जैसे कई बिंदुओं पर सीएम ने अफसरों और घायलों से जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने कॉम्प्लेक्स के स्ट्रक्चर सुरक्षा की जांच शुरू कर दी।
लोगों की खोजबीन जारी
एलडीए की टीम ने कॉम्प्लेक्स से सटे भवन संख्या 55 को सील कर दिया है। वहीं कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हादसे से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इमारत ढहने के 24 घंटे बाद भी राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। हाइड्रा, जेसीबी और अत्याधुनिक कटर के इस्तेमाल से सरिया, पिलर और इमारत की स्लैब आदि काटकर मलबा हटाया जा रहा है और लोगों की खोजबीन की जा रही है।