Friday, November 8, 2024

Rail Incident: यूपी में एक और रेल घटना की साजिश, ट्रैक से बरामद हुई कुछ संदिग्ध वस्तुएं

लखनऊ। यूपी के अनवरगंज-कासगंज रूट पर एक ट्रेन हादसे से बाल-बाल बची। अनवरगंज-कासगंज रूट कानपुर से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात पलटने से बच गई। रेलवे ट्रैक पर भरा सिलेंडर रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी।

लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक

बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज आई। जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेलवे और आरपीएफ अधिकारियों को घटनास्थल से सिलेंडर के अतिरिक्त कांच की बत्ती लगी बोतल, माचिस और एक संदिग्ध झोला बरामद हुआ है। झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में अजीब तरह का तरल पदार्थ बरामद हुआ है।

गार्ड ने मेमो की सहायता से जानकारी दी

देर रात घटनास्थल पर एटीएस और एसटीएफ की टीम पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। अनवरगंज और रावतपुर स्टेशन से होकर गुजरी कालिंदी एक्सप्रेस ने रविवार रात 8:25 बजे बर्राजपुर स्टेशन के आगे जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग के आगे बढ़ी तो लोको पायलट को इंजन से किसी चीज के टकराने की तेज आवाज आई। तभी लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड राजीव कुमार को देखने को बोला। गार्ड ने रेलवे का मेमो भेजकर घटना की जानकारी दी।

घटना की जांच की

अनवरगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक, आरपीएफ और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच की। हादसा बर्राजपुर से लगभग ढाई किलोमीटर आगे और बिल्हौर स्टेशन से पांच किमी पहले हुआ।

Latest news
Related news