लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे में तीन और लोगों की मौत के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। हादसे में 28 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं।
पांच महिलाओं समेत 28 लोग घायल
प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस कुमार ने मृतक को लेकर कहा है कि पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28), राज किशोर (27) और जसमीत सिंह (41) की मौत की पुष्टि शनिवार को ही हो गई थी। हादसे में पांच महिलाओं समेत 28 लोग घायल हुए हैं। कुमार ने बताया कि मलबे में कोई और न दबा हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है।
घटना को लेकर लखनऊ पुलिस ने बताया
लखनऊ पुलिस के अनुसार, “यह इमारत करीब चार साल पहले बनी थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। यह घटना शनिवार शाम करीब 4.45 बजे हुई, जब अधिकांश पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे। घायलों को लोक बंधु अस्पताल सहित जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इमारत का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर मोटर वर्कशॉप और गोदाम था, पहली मंजिल पर मेडिकल गोदाम था, जबकि दूसरी मंजिल पर कटलरी गोदाम था।
हादसे को लेकर घायलों ने कहा
घायलों के मुताबिक, घटना के वक्त बिल्डिंग में काम करने वाले ज्यादातर लोग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अब यह पता करने पर लगी है कि मलबे में कोई फंसा न हो।
लखनऊ सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर जताया दुःख
इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, “इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
सीएम योगी ने घटना का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायलों और उनके परिवार वालों को हर संभव मदद का दिलासा दिया।