Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • उपराष्ट्रपति ने योगी की मौजूदगी में किया यूपी का पहला सैनिक स्कूल का लोकार्पण

उपराष्ट्रपति ने योगी की मौजूदगी में किया यूपी का पहला सैनिक स्कूल का लोकार्पण

लखनऊ : गोरखपुर में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य के पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर आकर खुश हैं। सीएम योगी का निमंत्रण साधारण था लेकिन संदेश बड़ा था. कहा, वैसे तो सीएम योगी का हर काम बड़ा होता है। यूपी में […]

Advertisement
  • September 7, 2024 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ : गोरखपुर में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्य के पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर आकर खुश हैं। सीएम योगी का निमंत्रण साधारण था लेकिन संदेश बड़ा था. कहा, वैसे तो सीएम योगी का हर काम बड़ा होता है। यूपी में बड़ा बदलाव हो रहा है. शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है। आज यूपी शिक्षा के क्षेत्र में नये प्रतिमान हासिल कर रहा है।

राष्ट्र धर्म का पालन करें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मौके पर कहा कि हम भारतीय हैं और देश की रक्षा करना हमारा धर्म है. व्यक्तिगत स्वार्थ और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र धर्म का पालन करना चाहिए। इसे कमजोर करने वाले भारतीय संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। देश से समझौता करने वाले देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं, उन्हें समझाने की जरूरत है अन्यथा यहां के हालात भी पड़ोसी देश पाकिस्तान जैसे हो जाएंगे।

समारोह को संबोधित करते हुए बोले उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति शनिवार को उर्वरक कारखाना परिसर में बने सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, याद कीजिए सात साल पहले उत्तर प्रदेश कैसा था. इस जगह का नाम सुनकर लोग डर जाते थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब उस डर को दूर कर दिया है. यहां विकास की अद्भुत गंगा बह रही है।


Advertisement